Home News नक्सल प्रभावित इलाकों में अब तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान, बढ़-चढ़कर...

नक्सल प्रभावित इलाकों में अब तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान, बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों तक पहुंच रही जनता

12
0

प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया है। जनता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगाहों में वीवीपैड मशीन में खराबी के चलते मतदान देर से शुरू हुआ, जिससे मतदाताओं में आक्रोश भी देखा गया। अब खबर मिल रही है कि बस्तर के वनांचल और नक्सल प्रभावित इलाकों में अब तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुके हैं और मतदान का प्रतिशत का आंकड़ा और बढ़ेगा।

यहां हुए इतने प्रतिशत मतदान
बस्तर विधानसभा: 24 फीसदी
केशकाल विधानसभा: 14 फीसदी
कोंडगांव विधानसभा: 16 फीसदी
नारायणपुर विधानसभा: 14.2 फीसदी
अंतागढ़ विधानसभा: 16 फीसदी
चित्रकोट विधानसभा: 19 फीसदी
जगदलपुर विधानसभा: 17 फीसदी
दंतेवाड़ा विधानसभा: 17 फीसदी
बीजापुुर विधानसभा: 14 फीसदी
नारायणपुर विधानसभा: 13 फीसदी
राजनांदगांव विधानसभा: 19 ​फीसदी
डोंगरगांव विधानसभा: 20 फीसदी
खुज्जी विधानसभा: 12 फीसदी

बुजूगों और दिव्यांगों में देखा गया उत्साह 
बता दें नक्सली दहशत के बाद भी प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में मतदान के लिए लोग बूथ केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। जहां सुकमा के दोरानापाल इलाके में 100 और 95 साल की महिलाओं ने मतदान किया तो वहीं दिव्यांगों ने भी अपने नेता का चुनाव करने बूथ तक पहुंचे।

सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात
जहां मतदान दल सड़क मार्ग से जा सकता है वहां के लिए दल को पूरी सुरक्षा के साथ आज रवाना किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां आई है। इसके अलावा यहां पहले से बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। सभी को चुनाव कार्य में लगा दिया गया है।

पहले चरण में सीएम समेत 190 उम्मीदवार
राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कुल 190 उम्मीदवार इस चरण में चुनाव मैदान में हैं। 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इन 18 सीटों में से 12 पर हार गई थी। पहले चरण में तकरीबन 31,79,520 मतदाता वोट देने के पात्र हैं। इनमें से 16,21,839 पुरुष और 15,57,592 महिलाएं हैं। वहीं इसमें 89 तीसरे लिंग के हैं। इस चरण के लिए 4,336 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान
पहले चरण की इन 18 विधानसभा सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) जबकि एक अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है। बाकी 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से बीजेपी ने 49, कांग्रेस ने 39, बीएसपी ने एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here