छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए हो रहे प्रथम चरण के मतदान लेकिन कई क्षेत्रों से ईवीएम के खराब होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि कोण्डागांव विधानसभा के अब तक 13 मतदान केंद्र के ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ गयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भीरागांव 41, शामपुर 24, 25, 26, चिपवंद 194, तराई बेड़ा 227, शीतली 109, सोदसिवनी 59, बनियागांव 156, भेलवापदर 131, रोजगारीपारा 142, ओढ़री 56, पल्ली 23 (2) के ईवीएम मशीन में खराबी आ गयी है। लगातार मशीनों के खराब होने से जिला निर्वाचन ने एक आदेश जारी किया है।
इस आदेश में बताया गया है कि ईवीएम के खराब होने पर या मतदान होते हुए बंद होने पर पहले बीयू को बंद करे उसके पीछे लगे केबल को निकाले और 2 मिनट बाद आफिर से केबल को लगाए और बीयू को चालू करे,
सीआरसी बिलकुल न करें।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज नक्सल प्रभावित आठ जिलों के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रथम चरण में 8 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है।