छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बार चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब हो कि बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शानदार सुरक्षा के इंतजाम हैं। दुरुस्थ इलाकों में इस बार जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से वोटरों का उत्साह बढ़ा है। खुद नक्सल डीजी डीएम अवस्थी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रियता बरत रहे हैं। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों का ही असर है कि इस बार बस्तर वोटिंग के मामले में बड़े आंकड़ों की तरफ बढ़ रहा है।
लगातार नक्सलियों की धमकी, विस्फोट और बहिष्कार के ऐलान का असर घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में ही भी देखने को नहीं मिला। सुकमा के अंदरूनी इलाके भेज्जी, किस्टाराम, बंडा जैसे इलाकों में जहां पिछली दफा एक वोट भी नहीं डाले गए थे, वहां भी इस बार वोटिंग की खबरें हैं। सुबह के वक्त में जो वोटिंग प्रतिशत की खबरें आई है, वो बेहद उत्साहजनक है। सुबह 11 बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि बस्तर के कई इलाकों में जबरदस्त वोटिंग हो रही है।
बस्तर विधानसभा में 24 फीसदी वोटिंग की खबर है, वहीं केशकाल मे 14 प्रतिशत, कोंडगांव में 16 प्रतिशत, नारायणपुर में 14.2, अंतागढ़ में 16, चित्रकोट में 19, जगदलपुर में 17, दंतेवाड़ा में 17, बीजापुुर में 14, नारायणपुर में 13 फीसदी, खैरागढ़ वोटिंग हुई है। वहीं राजनांदगांव में पहले दो घटें में 19 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि डोंगरगांव में 20 और खुज्जी में 12 फीसदी मतदान की खबर है।