जगदलपुर- दंतेवाड़ा जिले में हुए श्यामगिरी नक्सल कांड की जांच कर रहे जस्टिस एसके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग Special judicial inquiry commission अगली सुनवाई में आठ गवाहों का बयान दर्ज करेगा। गवाहों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इन्होंने आयोग को शपथपत्र देकर बयान दर्ज करने की इच्छा जताई थी।
15 फरवरी को जगदलपुर में सुनवाई, हाजिर होने के लिए नोटिस जारी
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले रायपुर में आयोग की बैठक में शपथपत्रों को स्वीकार करके इन सभी को 15 फरवरी को जगदलपुर में होने वाली सुनवाई में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
आयोग के अतिरिक्त सचिव अरविंद एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पहले हुई सुनवाई में भीमा मंडावी की पत्नी सहित छह लोग बयान दर्ज करा चुके हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले उड़ा दिया था भीमा मंडावी का वाहन
अतिरिक्त सचिव के अनुसार इस मामले में फरवरी में आठ लोगों के बयान होना हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले ही नौ अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा से 35 किमी दूर श्यामगिरी में नक्सलियों ने चुनाव प्रचार कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया था।
मंडावी की मौत के साथ पांच जवान हुए थे शहीद
इस घटना में भीमा मंडावी की मौत हो गई थी, वहीं पांच जवान शहीद हुए थे। घटना की जांच के लिए जस्टिस एसके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय विशेष न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है।