राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया। इस कार्रवाई में नरेन्द्र यादव (30) निवासी राहुल नगर, लखोली वार्ड नंबर 32 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी का विवरण
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 27/01/2026 को मुखबीर से सूचना मिली कि नरेन्द्र यादव मोटर सायकल पल्सर 150 सीजी-08 एफ 2305 में एक बोरी अवैध शराब लेकर पेंड्री की ओर जा रहा है। नाकेबंदी कर उसे रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से 39 पौवा जम्मु स्पेशल व्हिस्की और 9 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई। कुल 8.640 लीटर शराब की कीमत 5,760 रुपये आंकी गई। इसके अलावा शराब ले जाने में प्रयुक्त मोटर सायकल की कीमत 50,000 रुपये थी। कुल बरामदगी की कीमत 55,760 रुपये है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी ने वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। इसके बाद थाना लालबाग पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया और उसे जेल भेज दिया।
पुलिस प्रशासन की सक्रियता
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू की टीम सक्रिय रही। निरीक्षक राजेश साहू, सउनि ईश्वर प्रसाद यादव, सउनि शोभाराम बेरवंशी, आरक्षक कमलकिशोर यादव, आरक्षक संतोष श्रीवास्तव, आरक्षक भवानी प्रसाद और आरक्षक तामेश्वर वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।



