Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सड़क सुरक्षा माह के तहत राजनांदगांव में संयुक्त जांच अभियान, छात्रों को...

सड़क सुरक्षा माह के तहत राजनांदगांव में संयुक्त जांच अभियान, छात्रों को दी गई जागरूकता

3
0

राजनांदगांव। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल के पास जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों से उनके पालकों से फोन पर संवाद किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में उन्हें समझाया जा सके।

अभियान के दौरान पुलिस ने छात्रों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाने से बचने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान से युवाओं में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और सड़क हादसों को कम करने में मदद मिलेगी।