Home News सरपंच – सचिव ने की शौचालय निर्माण की राशि में गड़बड़ी

सरपंच – सचिव ने की शौचालय निर्माण की राशि में गड़बड़ी

21
0

 जांजगीरचांपा– जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत जुड़गा के अश्रित ग्राम पनारी , अंजोरीपाली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय में सरपंच, सचिव के द्वारा शासन को लाखों रूपये का चुना लगाकर बंदरबाट किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम और जनपद सीईओ से करते हुए सरपंच – सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान केतहत पूरे देश में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। खुले में शौच को रोकने के लिए करोड़ो ं रूपए खर्च कर घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया। ताकि देश को खुले में शौच मुक्त भारत बनाया जा सके। ज्ञापन देने वाले जनकराम जायसवाल आवेदक गण रेवतीबाई, कुसीबाई, पंचकुवर, मंजूबाई, सविता , बिसाहीन , सोमेश्वर, अनिता बाई , सुक्रिता बाई, मानमति , भोजराम , तिलकुंवर, शिवन, तिजो, खिकबाई , तिजमति के द्वारा धिाकायत में बताया गया है कि हमारे घरो मे शौचालय बना ही नही है और सरपंच , सचिव के द्वारा शौचालय की राशि आहरण कर ली गई है । सरपंच सचिव के द्वारा हितग्राहियों के शौचालय निर्माण की राशि का आहरण कर लिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच , सचिव के विरूद्घ कार्रवाई की जाएगी।