Home News 75 बीमार, 15 अस्पताल में भर्ती, अफसरों की लापरवाही के कारण 7...

75 बीमार, 15 अस्पताल में भर्ती, अफसरों की लापरवाही के कारण 7 दिन पिया गंदे नाले का पानी

35
0

धमतरी- ग्राम अर्जुनी में दो दिन से उल्टी -दस्त का प्रकोप है। अब तक 75 लोगों का इलाज किया चुका है। इनमें 15 की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में और स्थिर है। गांव में पहले दिन 47 व दूसरे दिन 28 लोग दूषित जल पीने से बीमार हुए हैं। ग्राम अर्जुनी के शीतला पारा वार्ड में गंदी नाली का पानी जलापूर्ति वाले पाइप लाइन में लिकेज होने की खबर है। इससे ग्रामीण बड़ी संख्या में बीमार हो गए हैं। बीएमओ बंदना व्यास ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सप्ताह भर पहले लीकेज की शिकायत गांव के पंप ऑपरेटर ने ग्राम पंचायत में की थी। बावजूद इसे सुधारने में रूचि नहीं ली गई।

नाली का गंदा पानी नल वाली पाइप में मिलने और दूषित जल पीने से लोग बीमार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में रंगमंच भवन के पास उल्टी-दस्त पीड़ितों के पहुंचने का क्रम जारी है। गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं निरंतर उपचार किया जा रहा है।

मितानिन और स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावित लोगों को ओआरएस, क्लोरीन टेबलेट सहित जीवन रक्षक दवाईयां दी जा रही है। इसके अलावा पानी को उबालकर पीने की सलाह पीड़ितों को विभाग के कर्मचारी दे रहे हैं।

पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आने के बाद मंडली भवन के पास, शीतला पारा सागर चौक, स्कूल के पास व सामुदायिक भवन के पास के लीकेज को सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा बजबजाती नालियों की सफाई भी दो दिन से तेज कर दी गई है।