Home News सूरजपुर : समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण...

सूरजपुर : समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश-कलेक्टर श्री दीपक सोनी

11
0

कलेक्टर श्री दीपक सोनी व अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय के उपस्थिति में आज समय सीमा की बैठक में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्षा में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन कर लाभांवित करने के निर्देश दिये।
    समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आय-जाति- निवास, हाईकोर्ट के लंबित प्रकरण, लोक सेवा केन्द्र, के तहत् प्राप्त प्रकरणों का निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आय-जाति-निवास हेतु राजस्व अधिकारियों को शिविर लगाकर निराकरण करने कहा है। इसके साथ ही फावती नामांतरण सीमांकन, भूमि आबटंन को अपने-अपने क्षेत्र में दुरुस्थ रखने को निर्देश दिये। उन्होने सचिव और पटवारियों को मुख्यालय में रहकर समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराये।  उन्होंने आय-जाति-निवास के संबंध में राजस्व अधिकारियों से कितने शिविर कहां-कहां लगाये गये और कितने को वितरित किया गया इसके साथ ही वन अधिकार पट्टे अब तक कितने हितग्राहियों को बांटे गये और सामुदायिक पट्टे का भी वितरण की जानकारी के संबंध में भी समय-सीमा की बैठक में चर्चा/समीक्षा किये।
    समय सीमा की बैठक में परियोजना प्रशासक श्री आर0के0 शर्मा, एस0डी0एम0 सूरजपुर डॉ. सुभाष राज सिंह, भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह एव प्रतापपुर श्री एस0 पैकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वेय श्री रवि सिंह, श्री वहीदुर्रहमान शाह सहित अन्य निर्माण एजेंसी, जिला अधिकारी व समस्त तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here