कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर में जिला मिशन समन्वयक, राजीव गांॅधी शिक्षा मिशन श्री सुदर्शन अग्रवाल और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट की संभागीय कॉरडीनेटर नाजिया परवीन के प्रयासो से जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण माह 2018 से प्रारंभ हूआ है, माह फरवरी तक कुल 5 सत्र लिया जा चूका है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रायें अपने अंदर निर्णय लेने और समस्याऐ सुलझाने जैसे जीवन कौशल को विकसित करती है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने का मौका मिल रहा है, रूम टू रीड एक गैर-सरकारी संस्था है, ये पूरे एशिया ओर अफ्रीका के प्राथमिक स्कूल के बच्चों में साक्षरता का कौशल और पढने की आदत विकसित करने तथा छात्राओं के जीवन कौशल सहित माध्यमिक स्कूल की पढाई करने में सहायता देने के लिये समुदायों और शासन के साथ मिलकर कार्य करते है ताकी वे स्कूल व बाद की जिंदगी में सफलता हांसील कर सकें, इस कार्यक्रम में रूम टू रीड़ की नाजिया परवीन समय-समय पर आ कर इसकी मॉनिटरींग करती रहती है। जीवन कौशल के सभी सत्रों को बी.आर.सी.सी. मनोज मंडल, सी.ए.सी. अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अधीक्षिका सुमन वर्मा, शिक्षिक मिना मगरें, मरीयम टोप्पो एवं दीपिका के द्वारा किया जाता है।