Home News नान के द्वारा घोषित किया गया हजारों क्विंटल चांवल अमानक

नान के द्वारा घोषित किया गया हजारों क्विंटल चांवल अमानक

12
0

जगदलपुर जिले में कस्टम मिलिंग के तहत इस साल मिलर्स ने नान के गोदामों में कस्टम मिलिंग के तहत 2 लाख 10 हजार क्विंटल से अधिक चावल जमा किया है। इसमें 6750 क्विंटल अमानक पाया गया। जांच में अमानक पाए जाने के चलते इस चावल को रिजेक्ट करते हुए मिलर्स को एक बार फिर से चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। कस्टम मिलिंग के तहत जमा होने वाले चावल अमानक होने का कारण उसमें टूटन और कनकी की मात्रा के साथ ही ज्यादा पालिश और पाला के साथ मिक्स चावल की सप्लाई किया जाना है। कस्टम मिलिंग के तहत चावल जमा होने से पहले उसकी जांच 8 मापदंडों के आधार पर की जाती है। जिसमें चावल को हर मापदंड पर खरा उतरना अनिवार्य होता है। कस्टम मिलिंग के तहत पिछले कुछ दिनों से चावल बड़े पैमाने पर मिलर्स के द्वारा जमा किया जा रहा है। जिसके चलते नान के गोदामों में जगह की कमी होने लगी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए गरीब परिवारों चावल एक साथ दो महीने का दिए जाने की योजना बना ली गई है। इसकी जिम्मेदारी नान ने पांच ट्रांसपोर्टर्स को दी है लेकिन वे इसमें लापरवाही कर रहे हैं।

जिसके चलते इन्हें नोटिस जारी करते हुए सात फरवरी तक जिले के हर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में पहुंचाने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत ट्रांसपोर्टर्स को 31 जनवरी तक 12 हजार टन चावल दुकानों में पहुंचाना है। इस साल धान की कस्टम मिलिंग को लेकर 30 मिलर्स को 7 लाख 32 हजार क्विंटल चावल जमा करना है। नान के प्रबंधक के बार-बार निर्देश देने के बाद भी मिलर्स में इसमें लेटलतीफी कर रहे हैं।

अब तक 30 में से 29 मिलर्स ने केवल 2 लाख 10 हजार क्विंटल चावल जमा किया है। नान के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल इस अवधि तक मिलर्स ने 3 लाख क्विंटल चावल जमा कर दिया था जो पिछले साल की तुलना में इस साल 90 हजार क्विंटल कम है। कस्टम मिलिंग के तहत इस साल अब तक 29 मिलर्स धान की कस्टम मिलिंग कर रहे हैं। इसमें से 12 मिलर्स का चावल अमानक घोषित किया गया है।

जिन मिलर्स का चावल अमानक घोषित किया गया है उसमें बरबटिया एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, श्री हरि जगन्नाथ राइस मिल, दिनेश राइस इंडस्ट्रीज, एसके राइस मिल, अनीसा राइस मिल, श्री दुर्गा राइस मिल, बालगोपाल इंडस्ट्रीज, हनुमान राइस मिल, गजानंद टेडर्स, मेसर्स आरबी राइस इंडस्ट्रीज बालेंगा, गोमती राइस मिल, श्यामा टेडर्स, गणपति राइस मिल, माटा इंडस्ट्रीज, मां हिंगलाजिन राइस मिल, नीलकांति इंडस्ट्रीज हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here