जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटना में 23 मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपये और 03 घायलों के परिजनों को 10-10 हजार रूपये कीसहायता राशि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा स्वीकृत की गई है।
जारी आदेशानुसार चारामा तहसील के ग्राम रतेसरा की फुलेश्वरी का दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजन बिरझा, बिरझू, सुखबती, बुधिया और सिरझूको तथा आंवरी के टोमन निषाद का मृत्यु होने पर उनके परिजन नाथूराम निषाद को एवं झीपाटोला के राजेश वटटी को 25-25 हजार रूपये स्वीकृतकिया गया है।
इसी प्रकार नरहरपुर तहसील के ग्राम बरेठीनबहारा के रतनूराम मण्डावी का मृत्यु होने पर उनके परिजन चैतीबाई को, भनसुली के गंगाराम जुर्रीका मृत्यु होने पर उनके परिजन चिन्ताबाई को, श्रीगुहान के बीरबल ध्रुव के मृत्यु होने पर उनके परिजन सुलोचना ध्रुव को, डूमरपानी के मुरलीधर पटेलके परिजन दुरपत पटेल को सुरही के नवीन कुमार ध्रुव के परिजन नम्रता ध्रुव और झलियामारी के रजोतीनबाई को, दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम पड़गालके भारतराम मरकाम का मृत्यु होने पर उनके परिजन रजउ मरकाम को, कर्रामाड़ के बिरसिंग कोरेटी का मृत्यु होने पर उनके परिजन रीना कोरेटी कोतथा जाड़ेकुर्से के राकेश नेताम का मृत्यु होने पर उनके परिजन प्रभुराम पटेल को, अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोदागांव के राखी नाग का मृत्यु होने परउनके परिजन गजेन्द्र नाग को, कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी तहसील के बांसकोट के चन्द्रशेखर शार्दुल का मृत्यु होने पर उनके परिजन हेमलाल शार्दुलको आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया।
भानुप्रतापपुर तहसील के गोडरीपारा के सोहगीबाई का मृत्यु होने पर उनके परिजन जोत कुमार पटेल को, भीरागांव के रागनी साहू की मृत्यु होनेपर उनके परिजन रमेशकुमार साहू को तथा संजयपारा चैगेल के गोलू मण्डावी का मृत्यु होने पर उनके परिजन हेमन मण्डावी को, टेकाढोड़ा के अर्जुनबघेल के परिजन रूपन बघेल को तथा कुर्री के रूपलाल कोरेटी के परिजन सरोज कोरेटी को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया। अघननगरकांकेर के अनुसुईया सोनी की मृत्यु होने पर उनके परिजन अजयकुमार सोनी को तथा जिला रायपुर के ठाकुरपारा वार्ड नं.-61 के अचिन्त्य झा कीमृत्यु पर उनके परिजन प्रीति झा, बंधवापारा पुरानी बस्ती रायपुर के सुजीत तांडी के मृत्यु होने पर ताराबाई तांडी को तथा राजीव नगर दुर्ग के उमानाथठाकुर की मृत्यु पर उनके परिजन विजयलक्ष्मी ठाकुर को 25-25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत किया गयाहै।
सड़क दुर्घटना में तीन घायलों में तहसील कांकेर के ग्राम कुलगांव के अभीराम नेताम को, नरहरपुर तहसील के ग्राम डूमरपानी के श्री पवन नेताम एवंग्राम भैंसमुड़ी के अर्जुन पटेल को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।