Home News दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी में मिला खून से सना पत्र

दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी में मिला खून से सना पत्र

14
0

दंतेश्वरी मंदिर की मनोकामना पेटी दंतेवाड़ा में रखी गई है। वहां 06 माह के बाद शुक्रवार शाम खुली दान पेटियों में 16 लाख 96 हजार 102 रुपये मिले। यह राशि श्रद्धालुओं ने गुप्तदान के तहत पेटियों में छोड़े गई थी। नगद राशि के अलावा सोने-चांदी के आभूषण तथा विदेशी मुद्राएं भी मिली है। साथ ही खून से सना एक पत्र भी मिला है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके पहले 26 जून 2018 को पेटियां खोली गई थी। तब सोने-चांदी के 12 लाख 727 रुपये मिले थे। जबकि 19 जनवरी 2018 को इन दान पेटियों से 15 लाख 67 हजार 257 रुपये की प्राप्ति हुई थी। मांईजी के प्रति देशी-विदेशी भक्तों की अपार आस्था और अटूट विश्वास है। भक्तजन यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और इसके पूरा होने से कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। इसका प्रमाण समय-समय पर देखने को मिलता है। दानपेटी में युवक तथा युवतियों के लिखे सैकड़ों पत्र भी मिलते हैं, जो भावुकता भरे होते हैं। इसी प्रकार एक प्रेमी जोड़े का पत्र भी दान पेटी में मिला जिन्होंने साथ रहने की कामना मांईजी से की है तथा अपना नाम मानसी और नीलकंठ खून से लिख दिया है।

पत्र में मां के आशीर्वाद से एक साथ रहने की बात कही है। अन्य पर्चियों में किसी ने पुत्र-पुत्रियों के विवाह तो किसी ने नौकरी की ख्वाहिश लिखी है। कोई अपनी शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाना चाहता है तो किसी पर्ची में मांईजी के दर्शन और आशीर्वाद से घर में खुशियां आने पर कृतज्ञता जाहिर की गई है। शनिवार को मंदिर पुजारी जिया ने बताया कि आस्था के इस केंद्र में भक्तों से खून आदि से लिखे पत्र लिखने की मनाही प्रबंधन ने की है तथा इसे गलत बताया है।

लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह की हरकतें न करें, जिससे अन्य भक्तों की आस्था को चोट पहुंचे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here