Home News मुख्यमंत्री का बयान भ्रामक व साजिश पूर्ण : नक्सली विकल्प

मुख्यमंत्री का बयान भ्रामक व साजिश पूर्ण : नक्सली विकल्प

10
0

 दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है। नक्सली प्रवक्ता ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूर्व की भाजपा सरकार के ढर्रे पर चल रही है। कांग्रेस पार्टी व नई सरकार के मुखिया का यह कहना कि माओवादी समस्या एक राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक समस्या है। इसके हल के लिए पीड़ितों, आदिवासियों, पुलिस, समाजिक प्रमुखों व बुद्धिजीवियों के साथ वार्ता की जाएगी,एक भ्रामक, धोखेबाजी पूर्ण व साजिश वाला ऐलान है। नक्सली प्रवक्ता ने कहा कि लोहंडीगुड़ा के टाटा विस्थापितों को जमीन वापस करने की कांग्रेस सरकार की घोषणा अवश्य स्वागतयोग्य है, लेकिन यह मजबूरन लिया गया निर्णय है। पत्र में जेलों में बंद विस्थापन विरोधी, मानवाधिकार, जनवादी, क्रांतिकारी आंदोलनों के कार्यकर्ताओं व नेताओं सहित आम जनता को तुरंत बिना शर्त रिहा करने, आउटसोर्सिंग बंद करके स्थानीय बेरोजगारों से भरने समेत अन्य मांग भी शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here