Home News जगन्नाथजी को लगाया गया पुरी पीठा का भोग

जगन्नाथजी को लगाया गया पुरी पीठा का भोग

586
0

बस्तर जिले के अंतिम छोर में बसे ओडिसा सीमा से लगे ग्राम पीठापुर के भगवान श्री जगन्नाथ जी के विश्राम स्थल पर 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के क्षेत्रीय समिति करीतगांव द्वारा पौष पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज ”पुरी-पीठा” का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गयी तथा अखंड रामायण का पाठ सहित अनके कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया कि, हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी के बस्तर जिले में प्रथम आगमन के दौरान ओडिसा सीमा से लगे बकावंड विकासखंड के ग्राम पीठापुर में पौष पूर्णिमा को आगमन हुआ था तथा उस तिथि को ग्राम पीठापुर में जगन्नाथ महाप्रभू विश्राम किए थे। इस दौरान भगवान श्री जगन्नाथ जी को पुरी-पीठा बनाकर भोग लगाया गया था, जिसके कारण उस ग्राम का नाम पीठापुर रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here