Home News अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने डाॅ. अमीन

अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने डाॅ. अमीन

687
0

 छत्तीसगढ बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारी संघ की वार्षिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश की नवीन कार्यकारणी का गठन करने साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अमीन फिरदौसी, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ.वीणा चन्द्राकर, संरक्षक डाॅ.सौरव शर्मा, डाॅ.योगेष पटेल, महासचिव डाॅ.अनुराग साहू, सचिव डाॅ.सुरेन्द्र चन्द्रवशी, काेषाध्यक्ष डाॅ.देवेन्द्र बंजारे को चुना गया।

प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.अमीन फिरदौसी ने बताया कि, चिरायु में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण, रिक्त पदों पर भर्ती, ट्रांसफर नीति, विभागीय पदाेन्नति, आयुष चिकित्सा अधिकारियों का वेतन शहरी क्षेत्र में 40 हजार, ग्रामीण क्षेत्र में 50 हजार करने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here