छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाने में पुलिस प्रताड़ना की वजह से युवक द्वारा जहर सेवन का मामला सामने आया है. जांजगीर पुलिस अधिक्षक ने थाना प्रभारी की गंभीर लापरवाही मानते हुए नवागढ़ थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.
बता दें कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में तीन माह पहले चोरी की वारदात हुई थी. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. इस दौरान पुलिस जांच में जुटी रही मगर सफलता हाथ नहीं लग रही थी. तकरीबन दो दिनों पहले गांव के ही एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने जिस घर में चोरी किया था उसी घर के मालिक के नाबालिग बेटे को अपने साथ संलिप्त होना बताया.
आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ के दौरान उससे मारपीट की. इस बीच नाबालिग ने शौचालय जाने की मांग की. युवक ने शौचालय जाकर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया. उसके मुंह से झाग निकलने लगा. मामले की गंभीरता को देखत हुए नवागढ़ थाना प्रभारी ने नाबालिग को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. मगर स्थिति बिगड़ने पर उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. गंभीर हालत होने से जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर जिले के सिम्स रिफर किया है जहां उसका उपचार चल रहा है. जांजगीर पुलिस अधिक्षक ने इस मामले में नवागढ़ थाना प्रभारी की गंभीर लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव को लाइन अटैच कर दिया है.