Home History मैलावाड़ा ब्लास्ट में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार

मैलावाड़ा ब्लास्ट में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार

352
0

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली पर पुलिस ने मेलावाड़ा ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप लगाया है. कई अन्य वारदातों में शामिल होने का आरोप भी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नक्सली पर लगाया है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.

दंतेवाड़ा पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली का नाम कटेकल्याण एरिया कमेटी का सीएनएम अध्यक्ष लछमण करटामी बताया है. पुलिस के मुताबिक जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान कुआकोण्डा इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. कनकी पारा इलाके से घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया. नक्सली पर एक लाख का इनाम भी बताया जा रहा है. पुलिस ने नक्सली पर मैलावाड़ा ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस ब्लास्ट में सात जवान शहीद हो गए थे. ,पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसे कई संगीन मामलों में शामिल होने का आरोप नक्सली पर पुलिस लगा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here