Home News NSS कैंप में छात्र की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही...

NSS कैंप में छात्र की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका

728
0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत एनएसएस कैंप में हुई है. छात्र स्टेज परफार्मेंस देकर कुर्सी पर बैठा था. अचानक छात्र कुर्सी से गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया. हार्ट अटैक से छात्र के मौत की आशंका जताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई हाईस्कूल में दो दिवसीय एनएसएस कैम्प आयोजित किया जा रहा था. कैम्प के चौथे दिन शुक्रवार रात 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र ननहेश्वर साय ने स्टेज प्रोग्राम में डांस का अपना परफॉर्मेंस दिया. परफॉर्मेंस देकर छात्र कुर्सी पर आखर बैठा गया. जैसे ही वह बैठा अचानक उसे झटका लगा और वो बेहोश हो गया.

कैंप में छात्र के बेहोश होने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद छात्र को कुनकुरी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका हार्ट अटैक की जताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के साथी और शिक्षक घटना से स्तब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here