![](https://i0.wp.com/tribalnewsindia.com/wp-content/uploads/2019/01/bastar.jpg?resize=640%2C474&ssl=1)
बस्तर बैण्ड धरोहर कलाकारों का एक समूह है. बस्तर बैण्ड की प्रस्तुतियों को बस्तर के लोक एवं पारंपरिक जीवन का प्रासंगिक स्वर कहा जा सकता है.
![बस्तर बैण्ड के कलाकार संगीन और वाद्य यंत्रों के जरिए आदि संस्कृति और कला का मंचन करते है.](https://i0.wp.com/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/01/jashpur2.jpg?w=640&ssl=1)
बस्तर बैण्ड के कलाकार संगीन और वाद्य यंत्रों के जरिए आदि संस्कृति और कला का मंचन करते है.
![बस्तर बैण्ड पूरे बस्तर के कला, संस्कृति, मिथ और उत्पत्ति की कथाएं और बस्तर की विलुप्त होती परंपराओं को संजोए रखने का एक प्रयास है.](https://i0.wp.com/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/01/jashpur3.jpg?w=640&ssl=1)
बस्तर बैण्ड पूरे बस्तर के कला, संस्कृति, मिथ और उत्पत्ति की कथाएं और बस्तर की विलुप्त होती परंपराओं को संजोए रखने का एक प्रयास है.
![बस्तर में बम, बारूद की आवाजों के बीज बस्तर बैण्ड के कलाकर संगीत के जरिए आदि लोक कला को लोगों के बीच लाते है.](https://i0.wp.com/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/01/jashpur4.jpg?w=640&ssl=1)
बस्तर में बम, बारूद की आवाजों के बीज बस्तर बैण्ड के कलाकर संगीत के जरिए आदि लोक कला को लोगों के बीच लाते है.