Home History महाप्रभु भगवान जगन्नाथ यात्रा उत्सव, भगवान को स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया...

महाप्रभु भगवान जगन्नाथ यात्रा उत्सव, भगवान को स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई।

100
0

महाप्रभु भगवान जगन्नाथ यात्रा उत्सव, भगवान को स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई।

आज निकाली जाएगी रथयात्रा, भगवान के आंखों में त्यागी महाराज ने लगाया अंजन, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ, रथयात्रा भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर से होगी शुरु, भगवान करेंगे भ्रमण।

भगवान की आंखों में विशेष प्रकार का अंजन लगाया गया। त्यागी महाराज ने बताया रविवार को मठ मंदिर में रथयात्रा का पर्व धूमधाम से पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ सुसज्जित रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हुए अपने मौसी के घर जनकपुर जाएंगे।

इस यात्रा में नगर सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सुबह शाम पूजा अर्चना कर उन्हें औषधियुक्त काढ़े का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद बांटा गया।