Home News छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया,...

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और एक टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद…

76
0

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और एक टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद…

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और एक टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों को जगरगुंडा थाना इलाके से पकड़ा गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और जिला बपल की एक संयुक्त टीम जब डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी, उसी समय इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली.

अधिकारी ने कहा कि जगरगुंडा के करीब सिंगावरम मोड़ के पास सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी की जानकारी होने पर सिविल ड्रेस पहने कुछ नक्सलियों ने छिपने और भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.

सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान शहीद”

“सर्च अभियान.” सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान शहीद

“बैरल ग्रेनेड लॉन्चर सेल, राइफल कारतूस और विस्फोटक… सुकमा के जंगल से मिला मौत का ये सामान” “सुरक्षा बलों ने जंगल से नक्लियों का सामान बरामद किया है. बैरल ग्रेनेड लॉन्चर सेल, राइफल कारतूस और विस्फोटक… सुकमा के जंगल से मिला मौत का ये सामान.

“सुकमा में 17 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM ने दी ये प्रतिक्रिया” सुकमा में 17 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM ने दी ये प्रतिक्रिया “सुकमा से 5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर अरेस्ट, टिफिन बम और कई डेटोनेटर बरामद” सुकमा से 5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर अरेस्ट, टिफिन बम और कई डेटोनेटर बरामद. “छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों की माओवादियों से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर”

“पुलिस ने सुकमा में एक नक्सली मार गिराया : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों की माओवादियों से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर”

सुरपंगुडा इलाके में सक्रिय थे नक्सली

उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोदी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में की गई है. ये सभी चिंतलनार पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं और सुरपंगुडा में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे.

नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद

अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से दो देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) के गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन की छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं हैं.