- कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया, पीसीसी चीफ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 324 लोग पदयात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश जा रहे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सात नदियों का जल लेकर खंडवा जाएंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत सभी नेता महानदी, इंद्रावती, अरपा- पैरी, सोढूंर, हसदेव और शिवनाथ नदी से जल तथा विभिन्न ऐतिहासिक-सांस्कृतिक महत्व के स्थलों की मिट्टी लेकर भी जाएंगे। इसके लिए पीसीसी ने प्रदेशभर के 324 मंत्री, विधायक, कार्यकर्ताआें समेत अनेक पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया, पीसीसी चीफ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 324 लोग पदयात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश जा रहे हैं। यह दल 26 और 27 नवंबर को खंडवा जिले के मोरटक्का से इंदौर तक पदयात्रा करेगा। पहले यह पदयात्रा खरगोन जिले के खेरदा गांव से शुरू होनी थी। यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ को 26, 27 और 28 नवम्बर का समय दिया गया था लेकिन अब इंदौर पहुंचने के बाद 28 नवंबर को यात्रा से एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता अब तीन दिन नहीं बल्कि सिर्फ दो दिन ही चल पाएंगे।