- भाजपा का अगला टारगेट-पीएम आवास योजना पर बड़े जन आंदोलन की तैयारी
युवाओं का बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल, महिलाओं की महतारी हुंकार रैली के बाद अब भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना पर जन आंदोलन करने की तैयारी में है। इसको लेकर मंगलवार को भाजपा की बैठक में चर्चा भी हुई। छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रभारी ओम माथुर ने मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों और जिला प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के स्थानीय मुद्दों पर फोकस करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का मंत्र दिया। माथुर ने सभी से चुनावी एक्शन मोड में आने की नसीहत दी।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक के बाद जानकारी दी कि पीएम आवास योजना को लेकर आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी। बताया गया है कि दिसंबर में ब्लॉक और जिला स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे और अंत में राजधानी रायपुर में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास आंदोलन के प्रदेश स्तर से लेकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की विस्तृत रूपरेखा भी सबके सामने रखी। बैठक का संचालन महामंत्री केदार कश्यप का आभार प्रदर्शन महामंत्री ओपी चौधरी ने किया।