- पुरानी मछली पालन नीति के दोबारा लागू होने तक संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पास किया
नवीन मछली पालन नीति के विरोध में प्रदेश का मछुआरा समाज लामबंद हो गया है। छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमतरी परगना और प्राथमिक मत्स्य सहकारी सोसायटी द्वारा विश्व मछुआ दिवस पर प्रदेश स्तरीय मत्स्य सहकारी सोसायटियों का सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छग मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुरानी मछली पालन नीति के दोबारा लागू होने तक संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पास किया।
इसके लिए मछुआरा संघर्ष समिति भी गठित की गई। कार्यक्रम में धमतरी के विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू, पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय, भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पंडित और भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रूपचंद समेत 60 मत्स्य सहकारी समितियों और धीवर महासभा के 10 परगनाओं के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल हुए।