Home News अस्पताल की व्यवस्था सुधारने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम, अन्यथा चक्का...

अस्पताल की व्यवस्था सुधारने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम, अन्यथा चक्का जाम, नगरबन्द – आप

709
0

महारानी अस्पताल की अव्यवस्था एवं लोगों में बंद रहे भ्रम की स्थिति को देखते हुये आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सोमवार को जिलाधीश से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ज्ञापन में स्पष्ट माँग की गई है कि 24 घंटे के अंदर जनता में फैले अविश्वास एवं भ्रम दूर करने लिखित में पूरी कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन की स्थिति उपलब्ध करवाने को कहा गया ।

आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि यदि 24 घण्टे के भीतर प्रशासन से कोई जवाब नही आता है तो बुधवार को चक्काजाम एवं शनिवार को नगरबन्द का आह्वान किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मेकॉज और महारानी अस्पताल का जायजा लिया था जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी। इस विषय पर जनप्रतिनिधियों एवं राज परिवार की चुप्पी पर भी आम आदमी पार्टी ने खेद व्यक्त किया था।

उक्ताशय का ज्ञापन देने पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों ने कलेक्टर की अनुपलब्धता की स्थिति में अपर-कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य ने कहा कि निश्चित तौर पर मेडिकल कॉलेज बस्तर के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है, किन्तु जिला महारानी अस्पताल को स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम करना और स्थानीय जनता को अंधेरे में रखना निंदनीय है।

बेशक मौजूदा सरकार और स्थानीय विधायक संतोष बाफना मेकॉज का श्रेय ले लें किन्तु महारानी अस्पताल एवं मेकॉज में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं को भी जल्द दुरुस्त करते हुए जनता को असमंजस की स्थिति से जल्द बाहर निकालें।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हंगामा करने पर भरोसा नहीं करती बल्कि जनसरोकार के मुद्दों का हर हाल में हल चाहती है, फिर चाहे वह हल जिला प्रशासन से मिले, राजपरिवार से मिले या स्थानीय विधायक से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here