Home News पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- कर्ज में डूबे कॉलेज का अधिग्रहण कर...

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- कर्ज में डूबे कॉलेज का अधिग्रहण कर रही सरकार, सदन में CCMC के अधिग्रहण पर हुई चर्चा

25
0

रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है आज सदन में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व CM रमन सिंह ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि सरकार कर्ज में डूबे कालेज का अधिग्रहण कर रही है। अधिग्रहण में छात्रहित की बजाय स्वहित है। सरकार को नए मेडिकल कालेज खोलना चाहिए, नए मेडिकल कालेज के लिए केंद्र 75% राशि देती है। CCMC में आर्थिक नुकसान के साथ ही कानूनी पेंच भी है। वहीं, इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार बिना मूल्यांकन अधिग्रहण कर रही है।

Chhattisgarh Legislative Assembly : विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा ​कि CCMC हमें बना बनाया मिल रहा है। CCMC को MCI से 150 सीट की मान्यता भी है।

इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन में जय-वीरू की चर्जा जोरों पर रही। मंत्री टीएस सिंहदेव CM भूपेश बघेल के पास जब चर्चा के लिए पहुंचे, इसे देख कर विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अन्दाज़ में कहा कि जय वीरू की जोड़ी आ गई। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि जय वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइये कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर विपक्षी ख़ेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री आख़िर बंद कमरे में चर्चा क्यूं नहीं करते?