Home News Tokyo 2020: टोक्यो में अब तक के सबसे अधिक 3865 कोरोना के...

Tokyo 2020: टोक्यो में अब तक के सबसे अधिक 3865 कोरोना के मामले, 3 एथलीट भी पॉजिटिव, IOC ने कहा- ‘ओलिंपिक नहीं है जिम्मेदार’

21
0

जापान की राजधानी टोक्यो में हर दिन कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. जापानी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अब संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) खेलों के आयोजकों ने गुरुवार को 24 नए कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट दी. इनमें से तीन एथलीट भी शामिल हैं. अभी तक खेलों में एक दिन में मिलने वाले ये सबसे ज्यादा मामले हैं. मगर इसके बावजूद आयोजकों ने कहा कि मेजबान शहर में रिकॉर्ड मामलों के लिए ओलिंपिक जिम्मेदार नहीं है.

शहर में गुरुवार को अब तक सबसे ज्यादा 3865 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. इनमें से 81 मरीजों को ‘गंभीर’ बताया जा रहा है. वहीं, वायरस से तीन लोगों की जान भी चली गई है. सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है.

तीन खिलाड़ी भी संक्रमित

इन नए मामलों से खेलों में कोविड-19 पॉजिटिव मामले 193 तक पहुंच गए. इन 24 पॉजिटिव मामलों में तीन खिलाड़ियों के अलावा छह खेलों से संबंधित कर्मचारी हैं. जबकि 15 ठेकेदार हैं. टोक्यो में बुधवार को 3,177 नए मामले दर्ज किये गए थे. वही, पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 9583 पहुंच गई है, जो अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. पहली बार यह संख्या 9,000 के पार पहुंची है.

बुधवार को ओलिंपिक में कोविड-19 संक्रमित 16 मामले आए थे, लेकिन कोई भी एथलीट नहीं था और कोई भी खेल गांव में नहीं रह रहा था. खेल गांव में इस समय मामलों की कुल संख्या 23 है. आयोजकों ने कहा था कि जापान में सोमवार तक खेलों के लिए 38,484 लोगों ने विदेश से प्रवेश किया है.

ओलिंपिक की वजह से नहीं फैला संक्रमण

एडम्स ने कहा कि खेलों और बढ़ते हुए मामलों में किसी तरह का संबंध नहीं दिखता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”जहां तक मेरी जानकारी है एक भी मामला ऐसा नहीं है जिसमें खिलाड़ियों से टोक्यो की जनसंख्या में संक्रमण फैला हो. ”

उन्होंने कहा, ”हमने सबसे ज्यादा परीक्षण कराए हैं, जो दुनिया भर में शायद सबसे ज्यादा हैं. इसके अलावा खेल गांव में कड़ी लॉकडाउन पाबंदियां लगी हुई हैं. ” आयोजकों ने यह भी कहा कि खेलों के कारण शहर के हेल्थ सिस्टम पर बोझ नहीं बढ़ रहा है. एडम्स ने कहा कि खेलों से जुड़े केवल दो ही लोग अस्पताल में हैं और इनमें से आधे मामलों में उनकी मेडिकल टीमें ही उनकी देखभाल कर रही हैं. एडम्स ने कहा, ”310,000 स्क्रीनिंग परीक्षण में पॉजिटिव रहने की दर 0.02 प्रतिशत है.

जापान में 9500 से अधिक मामले आए हैं जो नया रिकॉर्ड है. बुधवार को संक्रमितों की संख्या 892000 थी और 15000 मौतें हो चुकी हैं. अभी तक जापान की 26.3 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों डोज लगी है.