Home News EPFO New Rules: पैसों की है जरूरत? पीएफ खाते से निकाल सकते...

EPFO New Rules: पैसों की है जरूरत? पीएफ खाते से निकाल सकते हैं एक लाख रुपये, जानिए प्रोसेस

483
0

कोरोना वायरस महामारी ने देश की जनता की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है। लोगों को राहत देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना के इलाज के खर्च से जनता परेशान है। ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश में महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव के मद्देनजर अपने सब्सक्राइबर्स को राहत दी है। संकट के इस समय में यदि आपको पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है तो घबराने की बात नहीं है। आप प्रोविडेंट फंड खाते से एक लाख रुपये तक का एडवांस निकाल सकते हैं। यह पैसा किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय निकाला जा सकता है।

एक जून को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस संदर्भ में सर्कुलर जारी किया था। इसकी खास बात यह है कि आप सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं, बल्कि अन्य बीमारियों में भी इमरजेंसी में अस्पताल में एडमिट होने पर पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। सर्कुलर में लिखा है कि कर्मचारी या उसके परिवार के किसी सदस्य को मेडिकल एडवांस की मांग के लिए केवल एक लेटर जमा करना होगा और इसके साथ ही मरीज और अस्पताल की जानकारी देनी होगी।

मालूम हो कि इससे पहले भी मेडिकल इमरजेंसी के समय ईपीएफ से पैसा निकालने की सुविधा थी। लेकिन यह पैसा आपको मेडिकल बिल जमा करने के बाद मिलता था। लेकिन अब मेडिकल एडवांस सर्विस इससे अलग है। आपको बिना बिल के पैसे मिल जाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ अप्लाई करने की जरूरत है और पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। कुछ ही घंटों के अंदर आपको एक लाख रुपये मिल जाएंगे।

ऐसे निकाल सकते हैं पैसा

  • सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं।
  • यहां क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) भरें।
  • अब अपने बैंक खाते के अंत के चार अंक दर्ज करें और इसे सत्यापित करें।
  • अब ‘प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम’ पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन से पीएफ एडवांस को चुनें (Form 31)।
  • यहां आपको पैसे निकालने का कारण दर्ज करना होगा।
  • अब अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड कर और अपना पता दर्ज करें।
  • यहां गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी लिखें।
  • अब आपका क्लेम फाइल हो गया है।