Home Education DSSSB Recruitment 2021: डीएसएसएसबी में निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की...

DSSSB Recruitment 2021: डीएसएसएसबी में निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की कल लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

621
0

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में निकली शिक्षक भर्ती 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। डीएसएसएसबी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की कल 10 जुलाई, 2021 आखिरी तारीख है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून 2021 से शुरू हुई थी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल 10 जुलाई, 2021 तक है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। ये वैकेंसी इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) के लिए है। इस भर्ती से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5800 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।

रिक्तियों के विवरण –

इस भर्ती में कुल 5807 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें टीजीटी (बंगाली) महिला- 1, टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029, टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961, टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346, टीजीटी (उर्दू) महिला – 571, टीजीटी, (संस्कृत) पुरुष – 866, टीजीटी (संस्कृत) महिला – 1159, टीजीटी (पंजाबी) पुरुष – 382, टीजीटी (पंजाबी) महिला – 492 पद निर्धारित किये गए हैं।

आवेदन शुल्क –

सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिलाओं और SC/ST/PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

DSSSB Recruitment 2021: यहां करें आवेदन

डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती विज्ञापन (सं.02/21) के अनुसार इन भाषा विषयों के लिए टीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2021 को शुरू होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 10 जुलाई 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी की विभिन्न भर्तियों से सम्बन्धित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

चयन प्रक्रिया –

इस भर्ती में वन टियर/टू टियर एग्जाम स्कीम एवं स्किल टेस्ट होगा।