Home News Breaking: कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए टैक ऑफ कर रहा MiG-21 क्रैश, ग्रुप...

Breaking: कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए टैक ऑफ कर रहा MiG-21 क्रैश, ग्रुप कैप्टन शहीद

391
0

एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बैस में बड़ा हादसा हुआ है. यहां से टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का MiG-21 बायसन प्लेन ग्रस्त हो गया है, जिसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई है. एयरफोर्स ने हादसे में अपने कैप्टन की मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है.