Home छत्तीसगढ़ झारखंड में गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पारही जंगल में...

झारखंड में गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पारही जंगल में हुई मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा की मौत…

4
0

झारखंड पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक बड़ी सफलता हासिल की। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पारही जंगल में हुई मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी माओवादी और पीएलएफआइ के सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया गया।

दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद मार्टिन संगठन की कमान संभाल रहा था।

एक घंटे तक चली मुठभेड़ गुमला एसपी हरीश बिन जमां और बसिया एसडीपीओ मोहम्मद नजीर अख्तर के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाकर यह कार्रवाई की। पारही जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों को घेरना शुरू किया, जिस पर मार्टिन और उसके दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मार्टिन ढेर हो गया। मौके से आधा दर्जन उग्रवादी भागने में सफल रहे, जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है।

मार्टिन कैसे बना सुप्रीमो?

दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद मार्टिन केरकेट्टा ने पीएलएफआइ की कमान संभाली थी। एक साल पहले खूंटी और गुमला की सीमा पर हुई बड़ी बैठक में उसे सर्वसम्मति से सुप्रीमो चुना गया था। इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल और छत्तीसगढ़ के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई थीं।

कई बड़े नरसंहार का मास्टरमाइंड मार्टिन केरकेट्टा ने गुमला के कामडारा इलाके में नरसंहार समेत कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। तीन साल पहले कामडारा में हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर गुज्जू गोप मारा गया था, लेकिन मार्टिन बच निकला था।

पहले भी हो चुकी थी छापेमारी 9 अगस्त 2024 को खूंटी पुलिस ने मार्टिन के घर और ससुराल पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई सामान बरामद हुए थे, लेकिन मार्टिन फरार हो गया था। पुलिस ने तब उसके जीजा को हिरासत में लिया था।