Home छत्तीसगढ़ RAIPUR सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) ने उरला और सिलतरा स्थित 2 लोहा कारोबारियों के...

सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) ने उरला और सिलतरा स्थित 2 लोहा कारोबारियों के 3 ठिकानों में छापेमारी..

11
0

रायपुर : सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) ने उरला और सिलतरा स्थित 2 लोहा कारोबारियों के 3 ठिकानों में मंगलवार को छापेमारी की। इस समय 17 सदस्यीय टीम दस्तावेजों, कम्प्यूटर, स्टॉक, खरीदी-बिक्री और जीएसटी की कारोबारियों के ठिकानों पर छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि दोनों लोहा कारोबारियों के खिलाफ पिछले काफी समय से टैक्स चोरी करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए उनके ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान 40 लाख रुपए की रिकवरी करने की जानकारी मिली है।

टैक्स चोरी के दस्तावेज : तलाशी के दौरान बोगस बिलिंग, कच्चे में काम करने और फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के इनपुट मिले है। इसे देखते हुए अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है, इन उद्योगों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई है। टीम की कार्रवाई के पूरा होने पर टैक्स चोरी की गणना करने के बाद जुर्माना सहित बकाया राशि वसूल की जाएगी।