Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG : जल्द शुरू होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं..

CG : जल्द शुरू होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं..

12
0

CG : जल्द शुरू होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं..

रायपुर के डीकेएस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाद बिलासपुर और जगदलपुर में राज्य का दूसरा व तीसरा शासकीय मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है।

बस्तरवासियों के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सपना जल्द पूरा होने वाला है।

डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन के लिए कांटिनेंटल हॉस्पिटल ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही अस्पताल के संचालन को लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, अगले तीन महीनों के भीतर अस्पताल में सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
इस अस्पताल की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हार्ट, लिवर और न्यूरों के स्पेशिलिस्ट की मौजूद रहेंगे जो अब तक पूरे बस्तर संभाग में कही भी नहीं है। ऐसे में अब मरीजों को इनसे जुड़ी विशेष बीमारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं आम इलाज की क्वालिटी भी बेहतर होगी। लंबे अरस से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भवन बन गया था। दशक भर से इसके संचालन के लिए कवायद चलाई जा रही थी। कई मतर्बा यह टल गया। अबकी बार उम्मीद है यह शुरू हो सकता है।