छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NT PC प्लांट में बुधवार (6 अगस्त) को बड़ा हादसा हो गया, जहां प्री AIR हिटर प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस के दौरान टूट गया. इस हादसे में 5 मजदूर घायल हो गए. इनमें 3 मजदूरों का एनटीपीसी में चल रहा इलाज, 2 मजदूरों को सिम्स रेफर किया गया है.घटना के बाद एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो रेफर किया गया है. ये हादसा प्लांट के यूनिट 5 में हुआ है. यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान काम कर रहे मजदूर गिर गए. घटना सीपत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.