चौबीस हजार से अधिक परिवारों को आबादी पट्टा
विभिन्न योजनाओं में 54 हजार हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपए
का सामग्री वितरण
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 5 जून को मानपुर की आमसभा में 327 करोड़ रुपए के 155 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें वे 95 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 41 कार्यों का लोकार्पण और 232 करोड़ रुपए की लागत से नए स्वीकृत 114 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री आम सभा में 54587 हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री का वितरण भी करेंगे। डॉ. सिंह 17 हजार 694 किसानों को 15 करोड़ 89 लाख रुपए का धान बोनस और 24 हजार 783 परिवारों को आबादी पट्टा, 3974 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास एवं 550 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रसोई गैस कनेक्शन वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री आमसभा में जिन कायों का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अंबागढ़ चौकी समूह नलजल योजना, 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पांगरी से चौकी मार्ग पर शिवनाथ नदी में उच्चस्तरीय पुल, 7 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित मानपुर से ऊँचापुर सड़क निर्माण लोकार्पण करेंगे। इसके अलवा वे नंदिया-बरारमुंडी मार्ग पर 6 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से शिवनाथ नदी में निर्मित पुल, टाटेकसा-खैरी मार्ग पर 3 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 113 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 77 सड़कों और 24 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कोहका-सीतागांव-औंधी-मुरूमगांव सड़क का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा वे 12 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बोरिया-मोहला सड़क, 12 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से मोहला-वासड़ी मार्ग पर पुल, परवीडीह भोजटोला मार्ग पर 10 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से सड़क, 10 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एकटकन्हार-भर्रीटोला मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री आमसभा में 4623 श्रमिकों को सायकल और 2389 श्रमिकों को औजार वितरित करेंगे। डॉ. सिंह 517 फड़मुंशियों को साइकिल, बिहान योजना में 228 समूहों की महिलाओं को चक्रीय निधि, बैंक लिंकेज आदि के रूप में 93 लाख रुपए की राशि के साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।