Home News कालाहांडी में पकड़ा गया बड़ी मात्रा में विस्फोटक से भरा ट्रक, रायपुर...

कालाहांडी में पकड़ा गया बड़ी मात्रा में विस्फोटक से भरा ट्रक, रायपुर से है इसका कनेक्शन!

435
0

दुर्ग: ओडिशा पुलिस ने कालाहांडी में बड़ी मात्रा में विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में गोला, बारुद आदि विस्फोटक सामान भरे मिले हैं। बताया जाता है कि ट्रक का मालिक रायपुर निवासी गुरुमीत सिंग हैं और ट्रक को भिलाई से ओडिशा ले जाने की सूचना मिली है। ट्रक का नम्बर cg04hz6987 है। ओडिशा पुलिस ने इसे ओडिशा के रास्ते आंध्र प्रदेश ले जाते समय पकड़ा है।

इस संबंध में ओडिशा पुलिस से सूचना मिलने पर दुर्ग रेंज आईजी जीपी सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामले में सच्चाई क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here