Home News राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, इस बार दिखेगी...

राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, इस बार दिखेगी बस्तर और सरगुजा के संस्कृति की झलक…

18
0

राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गणतंत्र दिवस में इस बार रायपुर में बस्तर और सरगुजा की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर सरगुजा के विद्यार्थी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

वहीं राज्य के विकास की थीम पर 15 विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी। राजधानी के पुलिस ग्राउंड में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन