Home News गेंडी दौड़ में कोंडागांव, कबीरधाम और मुंगेली जिले ने लहराया परचम…

गेंडी दौड़ में कोंडागांव, कबीरधाम और मुंगेली जिले ने लहराया परचम…

25
0

राज्य युवा महोत्सव-2020 के आयोजन के दूसरे दिन भी प्रदेश के पारंपरिक खेलों की प्रतिस्पर्धा जारी रही। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आज गेड़ी दौड़ प्रतिस्पर्धा तीन आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें 15 से 40 आयुुवर्ग में कोंडागांव जिले के रामलाल मरकाम, इसी आयु वर्ग के महिला वर्ग में कु. माधवी धु्रव और 40 से अधिक आयु वर्ग में कबीरधाम जिले के पूनाराम पनागर प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।

गेंडी दौड़ प्रतिस्पर्धा में 15-40 आयु वर्ग में मुंगेली जिले के राकेश धु्रव द्वितीय स्थान पर तथा कबीरधाम जिले के पुनेश धुर्वे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग (15-40) में राजनांदगांव जिले की कु. रेणुका वर्मा दूसरे स्थान पर और बलौदाबाजार जिले की कु. भारती साहू तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा 40 से अधिक आयु वर्ग में धमतरी जिले के बाला राम धु्रव कनेतम तथा बलौदाबाजार जिले के धर्मेन्द्र वर्मा तीसरा स्थान सुरक्षित करने में सफल रहे।

तीनों आयु श्रेणी में कुल 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में छालीवुड के चरित्र अभिनेता मनमोहन सिंह ठाकुर, समाजसेवी लीलाधर साहू एवं चकोर शामिल रहे।

कबड्डी पुरूष वर्ग में महासमुंद और बालिका वर्ग में दुर्ग जिला विजेता

पुरूष वर्ग 40 वर्ष से अधिक आयु की कबड्डी प्रतियोगिता में महासमुंद जिले की टीम ने राजनांदगांव जिले की टीम को 48 के मुकाबले 12 प्वाइंट प्राप्त कर 36 अंकों के अंतर से विजय प्राप्त की। इस वर्ग की प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी प्रकार महिला वर्ग 15-40 आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रायपुर ने 34 और दुर्ग ने 20 अंक प्राप्त किए। दुर्ग जिले ने यह प्रतियोगिता 14 अंकों के अंतर से जीती। प्रतियोगिता में कोरबा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश सरकार द्वारा राज्य युवा महोत्सव 2020 का तीन दिवसीय आयोजन जा रहा है, जिसके दूसरे दिन प्रदेश के पारंपरिक खेल कबड्डी, खो खो और गेंडी दौड़ का आयोजन किया गया। विभिन्न आयु वर्ग में कबड्डी और खो खो का सेमीफाइनल राउंड जारी है।