Home News खेत में अधिक समय तक पानी रोक कर करें कृषि कार्य में...

खेत में अधिक समय तक पानी रोक कर करें कृषि कार्य में बढ़ोतरी…

163
0

हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड प्रोजेक्ट जो छत्तीसगढ शासन और भारत रूलर लाइवलीहुड फाउंडेशन बीआरएलएल कार्यक्रम के अंतर्गत मनरेगा विभाग से जुड़कर ग्राम पंचायत बारीउमराव, सपलवा, पहाड़ गांव में एक सप्ताह तक वहीं पर रहकर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सरपंच, सचिव, उप सरपंच, पंच, जीआरएस, कोटवार, सक्रिय महिला, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किसान, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता के साथ सबको एकत्र कर शासन की चलाई जा रही योजना हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड प्रोजेक्ट व ग्रामीण आजीविका मिशन की ट्रेनिंग दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि जल को किस तरह खेत में अधिक समय तक रोका जा सकता है, जिससे हमारी कृषि कार्य में बढ़ोतरी हो सके और खरीफ के साथ-साथ रबी फसल लेने के लिए प्रेरित किया गया। हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड के अंतर्गत तालाब, डबरी, कुआं, मेड़ बंधी, 5 फीसदी मॉडल, 30गुणा40 मॉडल, नाला उपचार आदि कार्य योजना के बारे में बताया गया। लघु एवं सीमांत किसान को आजीविका बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन आदि के बारे में बताया। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इकट्ठा कर पंचायत का ही सामाजिक मानचित्र बनाया गया। इसमें सभी चीजों को नक्शे में दर्शाया गया और सभी को अलग-अलग रंगों से चिन्हांकित किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोअर्डिनेटर पार्थो प्रोतिम चक्रबर्ती, ब्लॉक कोअर्डिनेटर कमल भारद्वाज, एमआईएस ऑफिसर शायनी मजूमदार, टेक्निकल इंजीनियर अंकिता चंद्राकर, एग्रीकल्चर ऑफिसर निपुल सिकदर, क्लस्टर कोअर्डिनेटर निधि शर्मा, सीआरपी करन सिंह पोर्ते, रामकुमार टेकाम, गोपाल सिंह राज, ओम प्रकाश यादव, सुनील पटेल, राजीव पोर्ते, उत्तम कंवर, अजय दीवान व पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।