Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चिटफंड घोटाला! 85 हजार लोगों ने...

CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चिटफंड घोटाला! 85 हजार लोगों ने लगाए 250 करोड़ रुपए, सिर्फ 10 लाख की रिकवरी, कुर्की पर सालों से अटका सिस्टम…

6
0

CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चिटफंड घोटाला! 85 हजार लोगों ने लगाए 250 करोड़ रुपए, सिर्फ 10 लाख की रिकवरी, कुर्की पर सालों से अटका सिस्टम…

रायगढ़ जिले में चिट फंड कंपनियों के लगभग 75 डायरेक्टर और अन्य कर्मचारियों की गिरफ्तारियां की गई थी। लेकिन यह विडंबना कहीं जाएगी की रकम की रिकवरी के मामले में कार्रवाई शून्य ही रही है। पुलिस ने चिट फंड कंपनियों की तीन अरब 39 करोड़ की संपत्ति का चिन्हांकन जरूर किया लेकिन उनकी कुर्की की प्रक्रिया आप तक लंबित है। अधिकांश कंपनियों की संपत्तियां अलग-अलग स्टेट में होने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इधर मामले को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर निशाना साध रही।

कांग्रेस का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था तब लोगों ने रकम वापसी के लिए आवेदन भी दिए थे लेकिन सरकार बदलते ही भाजपा ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजन निवेशक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार को कंपनियों से रकम की रिकवरी पर ध्यान देना चाहिए। बाइट 1 अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चेयर में बैठे हुए ।

इधर मामले में पुलिस चिट फंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की बात कह रही है। एडिशनल एसपी का कहना है कि जो भी प्रकरण आते हैं उसे मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक 29 लोगों की शिकायत पर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें से 16 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। पुलिस ने 22 मामलों में तीन अरब 39 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया है। इन संपत्तियों का चिंहांकन कर कुर्की की प्रक्रिया के लिए शासन को भेजा गया है। शासन से निर्देश मिलते ही संपत्ति कुर्क कर रकम की कार्रवाई की जाएगी।