Home छत्तीसगढ़ प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, मवेशी चराने गया था जंगल,...

प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, मवेशी चराने गया था जंगल, तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में कलमू गंगा के पैर में गंभीर चोटें आई..

6
0

रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था, तभी रास्ते में पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई..

बीजापुर : प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण

जिले के उसूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुजारीकांकेर के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, कलमू गंगा, उम्र 50 वर्ष, निवासी स्कूलपारा, पुजारीकांकेर, रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था, तभी रास्ते में पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुजारीकांकेर स्थित सीआरपीएफ कैंप से टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर भेजा। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक है और बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है।