Home News फाइनल मैच में सुपर ओवर में 11 रन से जीता कसाइपाली…

फाइनल मैच में सुपर ओवर में 11 रन से जीता कसाइपाली…

114
0

बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम बुंदेली में केबीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कसाइपाली ने सुपर ओवर में 11 रन से जीता। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपाल सिंह कंवर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भुवन पाल सिंह, सावन सिंह निर्मलकर, विजय पाल सिंह, शंकर पटेल, पत्रकार दिलीप नेताम, संतोष गवटिया उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लखनपुर और कसाइपाली के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला 10-10 ओवर का खेला गया। जिसमें कसाइपाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 9.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और 42 रनों का लक्ष्य रखा। कसाइपाली ने निर्धारित 10 ओवर में 41 रन ही बना सकी जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुई। इंटरनेशनल नियम के मुताबिक मैच सुपर ओवर नियम से खेला गया। फाइनल मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में कसाइपाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनपुर की टीम 7 रन ही बना पाई। इस तरह से 11 रनों से कसाइपाली ने फाइनल मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15001 व कप कसाई पाली को मुख्य अतिथि छत्रपाल सिंह कंवर के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार 7001 लखनपुर को रूपसिंह विंध्य राज के हाथों प्रदान किया गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच से रवि को नवाजा गया। रवि ने 2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बल्लेबाज आशीष को मिला। आशीष को बल्ला व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।