सांसद दीपक बैज ने कहा है कि उन्हें बस्तर की जनता की आवाज बनकर संसद में प्रतिनिधित्व करने का कठिन दायित्व मिला है और उन्हें भरोसा है कि वह जनता द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे। बस्तर की जनता विकास की बाट जोह रही है। विकास को गति देने के साथ जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए दिन- रात काम करेंगे। सांसद ने यह बातें रविवार शाम बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स भवन में नईदुनिया जागरण समूह द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते कही। नईदुनिया जागरण समूह ने लोकसभा चुनाव के मौके पर जनता की आवाज सुनने के लिए अभियान चलाया था। इस वृहद अभियान के दौरान जनाकांक्षाओं से जुड़ी मांगों और जरूरतों के आधार पर तैयार किए गए मांग-पत्र को समारोह में सांसद दीपक बैज को सौंपा गया। सांसद ने मांग-पत्र में उल्लेखित राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय स्तर के सभी नौ मुद्दों को क्षेत्र के विकास का खाका बताते हुए गंभीरता के साथ काम करने की बात कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती को बचाने सड़क से संसद तक लड़ाई का नेतृत्व करेंगे। पूरी दुनिया में जल संकट दस्तक दे चुका है। आज भी यदि जल संवर्धन और नदियों तथा अन्य जलस्त्रातों के संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली हमारी भावी पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। बैज ने कहा कि संसद में इंद्रावती नदी के संरक्षण के लिए आवाज उठाएंगे। इस नदी को लेकर पूरा बस्तर चिंतित है। ओड़िशा से भी चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय विभागीय मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने नक्सलवाद, बेरोजगारी, वनाधिकार, रेललाइन नेटवर्क का विस्तार, बंद उद्योगों को दोबारा चालू कराने, नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण के प्रस्ताव को र्र करने आदि मुद्दों पर नईदुनिया की पहल की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जागरण समूह ने पांच साल के लिए जनता से जुड़े कामों का दायित्व सौंप दिया है। यह उनका मार्गदर्शन करेगा। मांग-पत्र में शामिल राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय मुद्दों को लेकर नईदुनिया की दिखाई दिशा में काम करने की बात कहते सांसद ने कहा कि आदिवासी इलाकों में विकास की असमानता को दूर करने बड़े प्रयास करने होंगे। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा। कार्यक्रम में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, महापौर जतिन जायसवाल ने नईदुनिया जागरण समूह की पहल को अभूतपूर्व बताया।