Home News अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर तीस हजार की ठगी…

अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर तीस हजार की ठगी…

1
0

 कंपनी के द्वारा अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ दो लाख 60 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पिछले चार सालों तक आरोपितों के द्वारा प्रार्थी को छला जाता रहा। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांचकर मामले में दिल्ली के आरोपित के विरूद्घ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

आवेदिका श्रीमती किरण खलखो पति जेम्स खलखो निवासी ग्राम रानीबगीचा ने बताया कि भारती एक्सा कंपनी के एजेंट अमन वर्मा उपर्ᆬ पᆬज्जल खान द्वारा कंपनी को अधिक लाभ देने वाला बताकर उसकी बेटी सुनिधि खलखो के नाम से रजिस्ट्रेशन 2014 में कराया गया और यह बताया कि इससे जुड़ने से उन्हें लाभ होगा। रजिस्ट्रेशन के के एक साल बाद कंपनी के एजेंट द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि उनकी बेटी सुनिधि खलखो के नाम से चेक जारी किया गया है एवं उसे चेक जारी करने के लिए एक ड्राफ्ट जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें यह भी बताया गया कि सुनिधि खलखो के नाम से जो चेक जारी किया गया है उसमें दिए जा रहे राशि का टेक्स पटाने के उपरांत ही आपको चेक जारी किया जावेगा। एजेंट के उक्त बातों को सही मानकर प्रार्थी ने 2015 में तीस हजार रूपये कर कुछ बार जमा किए गए। इसके बाद कई बार प्रार्थी के द्वारा राशि दी गई और अब तक कुल दो लाख 60 हजार रूपए पीड़िता परिवार के द्वारा आरोपी को दिए गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी को विभिन्न माध्यमों से जिसमें स्टेट बैंक भी एक माध्यम था दो लाख साठ हजार दिए गए हैं। जब प्रार्थी को शंका हुई तो कंपनी के संबंध में पड़ताल किया गया और बिलासपुर से जानकारी मिली कि उक्त कंपनी में आरोपित है ही नहीं और उसके द्वारा इस प्रकार कई लोगों से ठगी की गई है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित के द्वारा अमन वर्मा के नाम से उनके साथ ठग की गई, लेकिन पड़ताल में पता चला कि वह दिल्ली का शातिर ठग है और उसका नाम पᆬज्जल खान भी है। पुलिस ठगी का मामला दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई कर रही है।