विकासखंड गीदम के खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) पर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। मामला यह है कि बीइओ मोहम्मद रफीक खान ने अपनी पदस्थापना के पश्चात अपने चेम्बर का हरे रंग से रंगरोगन करवा लिया है। पिछले एक सप्ताह से इस विषय की चर्चा नगर में हो रही है। इस विषय को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल, किसान परिषद व विद्यार्थी परिषद ने विरोध दर्ज कराते आक्रोश जताया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल व किसान परिषद के कार्यकर्ता बीइओ कार्यालय पहुंचे और हरे रंग को बदलने कहा। राष्ट्रीय बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता राजू कडती ने आरोप लगाया कि बीइओ ने लोगों की भावनाओं को आहत करते शासकीय भवन के एक कमरे को अपने हिसाब से रंगरोगन करवा लिया है जो शासन के नियम के विरुद्ध है। इस संबंध में मोहम्मद रफीक खान का कहना है कि उन्होंने अपने चेम्बर की साफ – सफाई और रंगरोगन करवाया है। रंगरोगन के समय वे अवकाश में थे लेकिन रंग उनकी मंशा के अनुरूप ही था। शासकीय कार्यालय में दूसरे रंग का उपयोग नहीं करना चाहिये इसके संबंध में मुझे जानकारी नहीं थी। लोगों को यह गलत लग रहा है तो इसे शीघ्र बदल दिया जाएगा। वहीं किसान परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि यदि इस रंगरोगन को एक सप्ताह में नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। एक सप्ताह पूर्व ही जिला पंचायत, नगरीय निकाय शिक्षक संघ व ब्लॉक शिक्षक संघ गीदम ने बीइओ गीदम की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध जताया था और कार्यालय का घेराव भी किया था।