शनिवार को इंद्रावती नदी में जान जोखिम में डालकर अबूझमाड़ के इलाकों में सेवा दे रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता रानी मंडावी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद एएनएम रानी मंडावी के साथ बेलनार, ताकीलोड, पल्लेवाया इलाके में सेवा दे रहे आरएचओ राममूर्ति व एक अन्य महिला कार्यकर्ता सुरक्षा से नदी पार कर सकें, इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल अध्यक्ष मोहित चौहान ने लाइफ सपोर्ट जैकेट प्रदान करने की घोषणा की है। संगठन के जिलाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। रानी मंडावी के साथ तीनों कार्यकर्ता पिछले चार साल से जान जोखिम में डालकर उफनते इंद्रावती नदी को पार कर बरसात के दिनों में हर रोज लोगों का इलाज करते आए हैं। 2015 में संविदा से नियमित होने के बाद पहली बार रानी की पोस्टिंग बेलनार उप स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। पोस्टिंग के बाद रानी के लिए सबसे बड़ी चुनौती फील्ड तक पहुंचने की थी, परंतु उसके साहस के आगे उफनते इंद्रावती नदी को भी हार मानना पड़ा। इस दौरान दो- तीन बार वह डोंगी से नदी को पार करने के दौरान बीच मंझधार में फंस चुकी हैं। नईदुनिया में खबर प्रकाशन के बाद शासन-प्रशासन को छोड़ समाजसेवी और राजनीति से जुड़े लोग इनके मदद के लिए आगे आए हैं।