बीजापुर 28 जून को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल में नक्सली मुठभेड़ में माओवादियों के सेक्शन कमांडर अजय माड़वी उर्फ माड़वी लखाल के मारे जाने की पुष्टि माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के कंपनी नंबर दो ने कर दी है। विदित हो कि मुठभेड़ के दो दिन बाद ही नईदुनिया ने नक्सली कमांडर के मारे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दूसरी ओर माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने से संबंधित पर्चे फेंके हैं। पर्चों में लिखा है कि 28 जून को केशकुतुल एम्बुश में कंपनी नंबर दो का सेक्शन कमांडर मारा गया है। बताया गया है कि 31 वर्षीय अजय माड़वी 2005 में संगठन में भर्ती हुआ था और 2006 में उसे कंपनी नंबर दो का सेक्शन कमांडर बनाया गया था। उस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए थे जबकि जवानों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली कमांडर ढ़ेर हो गया था। माओवादियों ने घटना के दूसरे दिन पुरंगेल गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।