Home News छतरी सुधरेगी तो एटीएम से निकलेगी रकम

छतरी सुधरेगी तो एटीएम से निकलेगी रकम

9
0

इन दिनों फरसगांव मुख्यालय में एटीएम बंद होने के चलते खाताधारकों को नोटबंदी जैसी हालात का सामना करना पड़ रहा है जिससे खाताधारकों के खाते में रकम रहने के बावजूद वे खाली जेब घुमने को मजबूर हैं। ऐसा सेटेलाइट छतरी के खराब होने की वजह से हो रहा है। खाता धारकों को एटीएम कार्ड से रकम निकालने और अपने बचत खाते की रकम की जानकारी लेने के लिए घंटों तक बैंक में लाइन लगाकर खड़े रहना पड़ रहा है।

फरसगांव में एसबीआइ का एकमात्र एटीएम बूथ है जो पिछले पखवाड़े भर से बंद पड़ा है। लोगों को मजबूरन बैंकों में लाइन लगाकर खाते से रुपए निकालने, और बेलेंस पता करने के लिए पुराने तरीके का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उपभोक्ताओं को पैसे निकालने में काफी दिक्कतें हो रही है। इस एकमात्र एटीएम पर हजारों लोग निर्भर हैं। दूर दराज से ग्रामीण खरीददारी करने के लिए पैसे निकालने की उम्मीद लेकर आते हैं और बैंक के एटीएम खराब होने की जानकारी मिलने पर अपना काम निबटाए बिना निराश होकर लौट जाते हैं। इन दिनों बैंक में भीड़ भी ज्यादा हो रही है जिससे ग्राहकों के साथ बैंक कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है, बावजूद इसके बैंक प्रबंधन एटीएम का सुचारु संचालन करने हेतु गंभीर नहीं है। लोगों की इस परेशानी के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक शाखा फरसगांव के प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने बताया की्र सेटेलाइट छतरी में खराबी आने के कारण एटीएम और पासबुक प्रिंट मशीन बंद पड़ा है जिसकी जानकारी रायपुर मे दे दी गई है। कुछ दिनों में सेटेलाइट छतरी लगाया जायेगा जिसके बाद एटीएम मशीन चालू हो जायेगा और लोगों की की परेशानी दूर हो जायेगी।