Home News पुलिस व नक्सलियों के बीच मुड़भेड़, एक नक्सली पकड़ा गया

पुलिस व नक्सलियों के बीच मुड़भेड़, एक नक्सली पकड़ा गया

12
0

 मैनपुर मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर मैनपुर थाना क्षेत्र के कोदोमाली तौरेगा में नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाया गया था। सूचना पर जब पुलिस बल का एक दल बुधवार को जब इन पोस्टरों को वहां से हटा रहा था तो नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें पुलिस ने घेराबंदी कर एक नक्सली को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार एसपी, एडिशनल एसपी व एसडीओपी राहुल शर्मा के निर्देश पर पुलिस बल सुबह 6:00 बजे बैनर पोस्टर हटा रहे थे, तभी पहाड़ियों पर बैठे नक्सलियों ने रिमोट बम ब्लाॅस्ट कर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस बल ने भी 10 से 12 राउंड फायर किया, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वालों में लगभग 20 से 25 नक्सली थे, जो अपने को घिरा समझ मौका पाकर भागने लगे, लेकिन एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने घटना की पुष्टि की।